
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना- बिहार/ नई दिल्ली :
तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ली आखिरी सांस. कोरोना संक्रमण की वजह से 20 अप्रैल को हुए थे भर्ती.
राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. अब से कुछ देर पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि की. तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि DDU अस्पताल के मुताबिक पूर्व सांसद ने इलाज के दौरान आखिरी सांसें ली. उन्हें पिछले महीने 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शहाबुद्दीन के निधन पर CM नीतीश और लालू ने जताया शोक, तेजस्वी बोले-राजद के लिए अपूरणीय क्षति
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन का शनिवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने दिल्ली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अंतिम सांस ली। शहाबुद्दीन के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना जाहिर की है। नीतीश ने कहा कि शहाबुद्दीन से लंबे समय तक सिवान से सांसद व विधायक रहे। कोरोना से उनका निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और स्वजनों को इस दुख की घड़ी को सहने करने की शक्ति दे। वहीं राजद विधायक तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद काफी खबर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें। परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।