
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशानुसार उपविकास आयुक्त कमलेश्वर सिंह द्वारा डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर चल रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किए जा रहे इलाज के बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त की।
उपविकास आयुक्त ने डंकन हॉस्पिटल के संचालक से कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों का किए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है तथा अति महत्वपूर्ण दवाएं भी उपलब्ध है। आप प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बेहतर ढंग से लोगों को इलाज करें। प्रशासन द्वारा भरपुर सहयोग दिया जाएगा।
डीडीसी ने एस आर पी कोविड हॉस्पिटल, रक्सौल का भी निरीक्षण किया तथा डाक्टर एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपविकास आयुक्त ने हजारीमल हाई स्कूल में संचालित न्यू कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किये तथा उसमें भर्ती पेशेंट को भी देखें।
उन्होंने वहां पर उपस्थित डॉक्टर को निर्देश दिया कि बेहतर सुविधा एवं इलाज पेशेंट को दिया जाए। ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किया जाए, आवश्यक दवाएं एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नियमित करने हेतु वहां पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त के साथ डॉ रंजीत राय जिला यक्ष्मा पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन जिला वासियों से अपील करता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करें।