न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
दिनांक 24.04.2021 को दैनिक भास्कर के मोतिहारी पृष्ठ पर प्रकाशित समाचार जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 15.04.2021 को आरटीपीसीआर के उद्घाटन की बात लिखी गई है – जो भ्रामक एवं तथ्य से परे है।
वास्तविकता यह है कि दिनांक 15.04.2021 को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल के आरटीपीसीआर का निरीक्षण मात्र किया था तथा कुछ निदेश दिए थे।
विदित हो कि आरटीपीसीआर मशीन अधिष्ठापित होने के बाद मशीन का कैलीगरेशन, वैलिडेशन होता है। वैलिडेशन हेतु 5 जांच किए गए सैंपल आईजीआईएमएस पटना से मंगाए जाते हैं। उसकी जांच यहां के आरटीपीसीआर से होती है। हम वहां तक पहुंच चुके हैं और आईसीएमआर से यूजर आईडी एवं पासवर्ड का डिमांड किया गया है। यूजर आईडी एवं पासवर्ड मिलते ही जांच शुरू हो जाएगी।