
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर हॉस्पिटल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर एवं हॉस्पिटल कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया, तथा वैक्सीनेशन काउंटर पर उपस्थित कर्मियों से वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन लेने वाले व्यक्तियों से बातचीत की तथा उन लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आप लोगों को सदर हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन काउंटर पर किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है, वही लोगों ने कहा कि वैक्सीनेशन काउंटर पर कोई भी परेशानी नहीं है तथा काफी शांतिपूर्वक यहां काम हो रहा है।
जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों को ठीक ढंग से करने की जरूरत है ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो। वही जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम के द्वारा कॉल प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए ताकि जिले के लोगों को परेशानी ना हो वहीं सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अनुमंडल वार कंट्रोल रूम की स्थापना करें ताकि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 से संबंधित दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के प्रशिक्षण में बैठ कर प्रशिक्षण के बारे मे ली जानकारी तथा डॉक्टरों को बेहतर कार्य करने को ले निर्देशित किया। जिलाधिकारी डॉक्टरों से कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
सदर अस्पताल मे चल रहे निर्माण कार्य देख जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई, धूल मिट्टी उड़ते हुए देख जिलाधिकारी ने कार्य करा रहे वेंडर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन सदर अस्पताल के खाली जगह पर बराबर पानी अवश्य पटाए अगर आने जाने वाले लोगों से शिकायत मिली तो वेंडर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध हॉस्पिटल प्रबंधक से स्पष्टीकरण जिलाधिकारी ने पूछा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर कार्य हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, कोताही बरतने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।