
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में कोविड काल के इस भयावह दौर में ऑनलाइन कक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के मद्देनजर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना के भयंकर दहशत में जीने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे भयावह दौर में महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन एक गंभीर चुनौती है। जब संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है तो हमें एक विकल्प की तलाश करनी होगी और नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण का भी खयाल रखना होगा। इसलिए इस परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन क्लासेस का महत्व बढ़ जाता है। इसी बात को दृष्टिपथ में रखते हुए आज इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिससे अध्यापकों का उन्मुखीकरण इस दिशा में हो सके और छात्र छात्राओं के पठन पाठन की पूर्ति हो सके।
इस संदर्भ में राजनीतिविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अमित कुमार ने विस्तार के साथ शिक्षकों को गुगल मीट, जूम मीट आदि की व्यापक जानकारी दी और एप्स डाउनलोड करने का गुर सिखलाया।
दूसरे मास्टर ट्रेनर वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.शफीकुर्रहमान और वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.सलाउद्दीन ने क्रमवार ढंग से अपनी अपनी बातें रखीं।
विदित हो कि शिक्षकों की इस कार्यशाला का ब्लूप्रिंट अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.)एकबाल हुसैन ने तैयार किया जिससे यह कार्यशाला धरातल पर उतर सकी। कार्यशाला के दौरान प्रो.(डा.) एम. एन.हक, डा.शिखा राय, डा.यमुना राम, डा.रंजन कुमार, मनीष झा सहित सभी अध्यापक और अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।