
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकरी, पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में आज दिनांक 10.04.2021 को कोविड-19 के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं व्यवसायी वर्ग के साथ बैठक हुआ।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कोवीड-19 के दिशानिर्देश का पालन जनप्रतिनिधियों को करने को कहा और लोगो को जागरूक करने को कहा। उन्होंने व्यवसायीयो से अपील किया कि खुद मास्क पहने और अपने ग्राहकों को भी मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने जिला में कोरोना के स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि, जिले में अब तक 130 पॉजिटिव मामले मिले है। जिले में एक कोविड केयर सेंटर पैरामेडिकल हॉस्टल, सदर अस्पताल में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में आर.टी.पी.सी.आर. से रोजाना जांच होने की संख्या बढ़ाई गई है । प्रधानमंत्री द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलाए जाने वाले टीकाकरण उत्सव में आमजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जनप्रिनिधि उन्हें प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य है। सरकार द्वारा निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किया गया।
1. सभी स्कूल / कॉलेज / कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे। पूर्व निर्धारित परीक्षाएं घोषित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी ।
निम्नलिखित क्रमांक 02 से 12 पर अंकित निर्णयों को 30 अप्रैल , 2021 तक लागू किया जाएगा
2. सभी दुकाने / प्रतिष्ठान संध्या 07 बजे तक ही खुलेंगे । उक्त रोक भो%