
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित विभागीय बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन एवं इससे संबंधित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसमें गन्ना क्षेत्र में 25 प्रतिशत का विस्तार औऱ गन्ना के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि प्रमुख है.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम अंतर्गत अनुदान/प्रोत्साहन हेतु पूर्व में चयनित कुल 08 गन्ना प्रभेद में से किसी प्रभेद को हटाने या जाने हेतु सभी वैज्ञानिकों एवं चीनी मिलों को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया.
इस पर समीक्षा के उपरान्त अंतिम निर्णय लेने की बात कही गयी. साथ ही Integrated Nutrient Management and Integrated Pest Management अवयव को वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम अंतर्गत शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया.
यह बैठक उन्होंने विकास भवन नया सचिवालय में की, जहां विभाग के प्रधान सचिव, गन्ना आयुक्त, संयुक्त निदेशक (ईख विकास), संयुक्त ईखायुक्त एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी/वैज्ञानिक उपस्थित रहे.