
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
रेलवे के लंबे समय से बंद ट्रेनें गुरुवार से चलेंगी। कोरोना संकट को लेकर ट्रेन परिचालन बंद था। अब फिर से रेलवे ने ट्रेन परिचालन की शुरुआत इस प्रकार की है।
मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज- रक्सौल रेलखण्ड पर ट्रेनों का परिचालन
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज गाड़ी संख्या 05257
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 12.20 दोपहर में मुजफ्फरपुर से चल कर शाम 5 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।
नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर ट्रेन संख्या 05258
नरकटियागंज से सुबह के 9.45 बजे चलकर दोपहर 2.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज ट्रेन संख्या 05259
मुजफ्फरपुर से दोपहर बाद 3.35 बजे चलकर शाम 7.53 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर
नरकटियागंज से सुबह 3 बजे चल कर सुबह 6.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर-रक्सौल ट्रेन संख्या 05261
मुजफ्फरपुर से सुबह 8.35 बजे चलकर दोपहर 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
रक्सौल-मुजफ्फरपुर ट्रेन संख्या 05262
रक्सौल से शाम 4.20 बजे चल कर रात 9.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
लम्बे समय से ट्रेन बन्द होने के चलते आमजनों को यातायात की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।