
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
आज रवि परमार, प्रधान सचिव,कला संस्कृति एवं युवा विभाग सह लघु सिंचाई विभाग का आगमन मोतिहारी में हुआ। मोतिहारी परिसदन से राजेन्द्र पार्क,सत्याग्रह पार्क, जॉर्ज ऑरवेल पार्क,मुंशी सिंह महाविद्यालय और कला संस्कृति विभाग द्वारा निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण किया।
उक्त अवसर पर जॉर्ज ऑरवेल पार्क के विकास और संरक्षण पर प्रोजेक्ट प्लान बनाने पर चर्चा हुई और अभियंता को त्वरित प्रोजेक्ट तैयार कर विभाग को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही मुंशी सिंह कॉलेज में स्टेडियम और इंडोर हॉल बनाने पर सहमति बनी और प्राचार्य डॉ०अरूण कुमार को इसका प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा। वहीं निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।