न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में शुक्रवार की देर रात दो और कोरोना संक्रमितों का पता चला। इसके साथ राज्य में अभी तक मिले कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 85 हो गया है। इनमें दो की मौत हो चुकी है। शुक्रवार तक राज्य में कुल 9543 सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते चार दिनों की बात करें तो बुधवार से शनिवार तक बिहार में कोरोना के 19 नए मामले मिल चुके हैं।शुक्रवार को मिले कोरोना के दो नए मरीज
शुक्रवार को राज्य के छह अलग-अलग सरकारी कोरोना जांच लैब में कुल 709 सैंपल की जांच की गई। देर रात जारी इसकी रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने दो कोरोना पॉजिटिव की पहचान की जानकारी दी। इनमें एक व्यक्ति नालंदा के बिहारशरीफ का तो दूसरा बेगूसराय का है।नालंदा से मिला 17 साल का कोरोना पॉजिटिव किशोर बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज का भतीजा है। बेगूसराय के जिस 42 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह मंसूरचक का रहने वाला है। वह कोरोना प्रभावित के संपर्क में आया था।राज्य में अभी तक 9543 सैंपल की जांच
शुक्रवार को राज्य के चार कोरोना लैब में कुल 709 सैंपल की जांच की गई। इनमें आरएमआरआइ में 509, पटना के आइजीआइएमएस में 65, पीएमसीएच में 33, और एम्स में 27 सैंपल की जांच की गई। पटना के बाहर के कोरोना लैब दरभंगा के डीएमसीएच में 50 तथा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 25 सैंपल जांचे गए। इनमें दो पॉजिटिव केस मिले। राज्य में अभी तक 9543 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिनमें 85 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें 37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है।दो मरीजों की मौत, दोनों एम्स में
राज्य में कोरोना का पहला मामला 21 मार्च को मिला था। तब पटना एम्स में मुंगेर के रहने वाले पहले कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी। राज्य के दूसरे कोरोना संक्रमित की मौत भी शुक्रवार को एम्स में ही हुई। वह वैशाली का रहने वाला था।