न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को दत्तक संग्रह केंद्र एवं बालिका गृह का निरीक्षण किया। बालिका गृह में 54 बच्चियां रह रही हैं। बच्चियों से बातचीत की और समस्याओं के बारे में उन्होंने जानकारी ली।
डीएम ने वहां के संरक्षिका से कहा जो बच्ची पढ़ना लिखना चाहती हैं या किसी प्रकार का ट्रेनिग लेना चाहती हैं उसके लिए व्यवस्था करें। जो छोटी बच्चियां हैं उसका नजदीक के स्कूल में नामांकन की व्यवस्था किया जाए।
दत्तक गृह में 11 छोटे बच्चे हैं, जिनका जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सिविल सर्जन और डीपीएम को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बालिका गृह की सुरक्षा के बारे में भी बात की और जायजा लिया।
बालिका गृह की बच्चियों ने जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को राखी बांधी और मिठाइयां खिलाई। जिलाधिकारी ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया।