न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना / बिहार :
बिहार में बढ़ते कोरोना के सैलाब को लेकर हर कोई परेशान है. भले ही विपक्ष निशाना साधने का एक भी मौका ना छोड़ रही हो, लें रूलिंग पार्टी इसको लेकर चिंतित दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने चिंता जताई है.चिराग ने केंद्रीय टीम के बिहार भेजे जाने के फैसले को सराहा है और पीएम मोदी का इसके लिए आभार भी प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना अनियंत्रित दौर में पहुंच चुका है और उसे नियंत्रण में लाने के लिए केंद्र सरकार की पहल स्वागत योग्य है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा छुपा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नीतीश कुमार की विफलता का ही सबूत है कि केंद्र सरकार को कोरोना संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाने के लिए बिहार में टीम भेजनी पड़ रही है. उन्होंने नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग पर हमला करते हुए कहा कि सरकार संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ कालाबाजारी कर रही है.तेजस्वी यादव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही केंद्रीय टीम के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने भी माना है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. हम केंद्र सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि बिहार के साथ भेदभाव न करें और हर समय मदद करते रहे.