न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : गुरहनवा- मोतिहारी/ बिहार :
नेपाल के बंजराहा के रास्ते नदी का पानी अब भारतीय सीमा में प्रवेश करने लगा है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव बलुआ-गुआबारी, भवानीपुर, विरता टोला, हीरापुर, महंगुआ, गुरहनवा आदि में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
हालांकि जिला प्रशासन ने बलुआ-गुआबारी बांध से सटे सभी गांव में पूरी प्रशासनिक तैयारी कर रखी है। इधर जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए स्टेशन के पास बसे लोग गुरहनवा एवं वीरता टोला के करीब आधा दर्जन परिवार रेलवे स्टेशन पर टेंट लगाकर रहने लगे हैं।