न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
छतौनी पुलिस ने ट्रक में छुपाकर लादी कई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल व 7 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कुमर ने न्यूज़ टुडे को बताया कि 514 कार्टन अंग्रेजी शराब की पेटियां एक काठ का बड़ा से तहखाना बनाकर रखी गई थी। शराब को छुपाने के लिए तहखाने के ऊपर लकड़ियां लाद दी गई थी।’
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मोतिहारी के रास्ते भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने गश्त तेज कर दी थी। तभी पुलिस को आज सुबह छतौनी थाना के ठीक सामने उक्त ट्रक दिख गया। जांच करने पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई।
थानाध्यक्ष श्री कुमर ने कहा कि गिरफ्तार लोगों ने बताया है कि यह शराब पूर्णिया से लाई जा रही थी। इसकी डिलेवरी मोतिहारी के झखिया में देनी थी।