न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित मामलों के क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा हुई। बैठक में भू अर्जन से संबंधित परियोजनाओं में भारत माला परियोजना, एसएसबी, पथ निर्माण विभाग, आईओसीएल आदि के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा हुई। वहीं परियोजना के क्रियान्वयन स्थिति में तेज़ी लाने का निर्देश दिया।बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने भू अर्जन से संबंधित परियोजनाओं के स्थिति के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने कहा कि भू-अर्जन से जुड़ी परियोजनाओं को अविलंब पूरा करें।
उन्होंने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा को नियमित अंतराल पर भू- अर्जन से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया। ताकि भू-अर्जन से जुड़ी परियोजना के क्रियान्वयन में तेज़ी लाई जा सके। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक में भू अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा की। साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में ठोस कार्रवाई का आदेश दिया है।