न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के 18 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें अगले 72 घंटों में भारी से भी अत्यंत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के अधिसंख्य भागों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा एवं वज्रपात की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र में अपने अलर्ट में बताया है कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में भारी से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी नागरिकों को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी है.
आकाशीय बिजली से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है. खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है. पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है. राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है.
एनडीआरएफ ने जारी किया जागरुकता वीडियो
आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात के दिनों में गिरती है. इसकी चपेट में वो लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते हैं, पानी के करीब होते हैं या फिर बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होते हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) द्वारा जारी एक जागरुकता वीडियो में लोगों को इससे बचने के उपाय बताए गए हैं,
इन बातों का ध्यान रखें :
★जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें.
★छतरी या मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें.
★तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए.
★खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें बरामदे और छत से दूर रहें.
★धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहें.
★आसमान के नीचे हैं तो अपने हाथों को कानों पर रख लें.
★अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर जमीन पर पर बैठ जाएं.
★बिजली गिरने के बाद तुरंत बाहर न निकलें.
★अगर किसी पर बिजली गिर जाए, तो फ़ौरन डॉक्टर की मदद मांगे