न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार द्वारा मोतिहारी नगर प्रधान महासचिव धीरज सर्राफ के आवास पर काला दिवस मनाया गया। वैश्य समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काला दिवस मनाने का कार्य किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल एंव प्रदेश महासचिव राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाॅक डाउन मे वैश्य समाज नें बिहार में इस संकट की घड़ी में सबसे अधिक राहत कार्य चलाया , परन्तु दुर्भाग्य है कि बिहार में पिछले 24 मार्च से लाॅक डाउन होने के बावजूद भिन्न भिन्न जिलों में वैश्य एवं व्यवसायी समाज के दर्जनों लोगों की हत्या, लूट, अपहरण एवं बलात्कार जैसी जघन्य घटनायें हुई है और लगातार जारी है।फलस्वरूप राज्य भर में भय का वातावरण बना हुआ है।मोतिहारी में एसपी कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर दवा व्यवसायी नवल प्रसाद का गोली मार कर हत्या कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य तो यह है कि सत्ताधारी दल जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व अररिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचन्द गोलछा से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी जाती है, बक्सर मे भाजपा नेता सुजीत गुप्ता की हत्या हो जाती है।
ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा नें पिछले 17 मई को भी राज्य में बढ़ते अपराध के विरोध में उपवास कार्यक्रम करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया था। फिर भी राज्य की विधि-व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुई। चूँकि राज्य में अभी लाॅकडाउन जारी है, इसलिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार अभी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार नें लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ काला दिवस मनाया।
राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश पदाधिकारीगण,के साथ- साथ जिला, प्रखण्ड, पंचायत तथा वार्ड के पदाधिकारी एवं वैश्य समाज के सभी सक्रिय साथीगण अपने अपने घरों में रहकर मुंह में काला पट्टी बांध कर तथा बढते अपराध का खिलाफत करते हुए काला दिवस मनाया।
काला दिवस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल, प्रदेश महासचिव राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल, युवा प्रदेश महासचिव मनोज जायसवाल, युवा प्रदेश सचिव पप्पू गुप्ता, जिलाध्यक्ष मुनचुन साह, जिला प्रधान महासचिव देवनारायण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष केशव कृष्णा,जिला महासचिव संजय प्रसाद,अजय कुमार गुप्ता, प्रवक्ता मनीष कुमार, नगर अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, नगर प्रधान महासचिव धीरज सर्राफ, मोतिहारी प्रखंड अध्यक्ष बबलू गुप्ता, नगर सचिव सूरज कलवार, विनय कुमार सर्राफ, पकड़ीदयाल नगर उपाध्यक्ष पुत्र अनिल कुमार, गणेश केशरी, आलोक रंजन, विराट सर्राफ एंव हृदय जायसवाल आदि उपस्थित थे।