न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
बिहार बोर्ड ने आज यानी मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया। कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बीते कुछ सालों से टॉप पर रहने वाला सिमुलतला आवासीय विद्यालय के एक भी विद्यार्थियों ने इस बार टॉप 3 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। टॉप 10 में इस बार 41 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें से 31 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। टॉप 3 में रोहतास के हिमांशु राज 481, समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480, भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर तथा अरवल की जुली कुमारी 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सिमुलतला के राज रंजन 474 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 में रोहतास 8, समस्तीपुर 5, औरंगाबाद 5,जमुई 3, भोजपुर 2 , अररिया 2, सहरसा 2, बेगूसराय 2, जहानाबाद 2 तथा अरवल, लखीसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णियां, बांका, पूर्वी चम्पारण, कैमूर, गया तथा सिवान से 1-1 विद्यार्थी टॉप 10 में शामिल हैं। वहीं राजधानी पटना से एक भी विद्यार्थी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाए।
ये हैं 10 टॉपर
हिमांशु राज, कुल नंबर (481)
दुर्गेश कुमार, कुल नंबर (480)
शुभम कुमार, कुल नंबर (478)
राजवीर, कुल नंबर (478)
जूली कुमारी, कुल नंबर (478)
सन्नू कुमार, कुल नंबर (477)
मुन्ना कुमार, कुल नंबर (477)
नवनीत कुमार, कुल नंबर (477)
रंजीत कुमार गुप्ता, कुल नंबर (476)
अंकित राज, कुल नंबर (475)
मैट्रिक में इस साल 80.59% छात्र हुए पास, हिमांशु राज-बने टॉपर
बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दी गई है। इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 80.59% छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की है। इस बार छात्राओं को मात देकर छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा है। रोहतास के जनता हाईस्कूल के हिमांशु राज टॉपर घोषित किए गए हैं। हिमांशु राज ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। हिमांशु के माता पिता शिक्षक हैं।
छात्राओं में जूली कुमारी ने पाया पहला स्थान
एसके एम हाईस्कूल जितवारपुर, समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने दूसरा स्थान पाया है तो वहीं तीसरे नंबर पर तीन छात्र हैं जिसमें श्री हरकेश कुमार जैन ज्ञानस्थली आरा, भोजपुर के शुभम कुमार, पटेल हाईस्कूल औरंगाबाद के राजवीर और बालिका हाईस्कूल अरवल की जूली कुमारी ने तीसरा स्थान पाया है
विदित हो कि वर्ष 2020 के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 15 लाख 20 हजार 393 छात्र शामिल हुए थे। प्रथम श्रेणी में कुल 2 लाख 38 हजार 93 छात्र और 1,65,299 छात्राएं यानी 4 लाख 3 हजार 392 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं दूसरी श्रेणी में 257807 छात्र और 266410 लड़कियां यानी कुल 524217 परीक्षार्थी सफल हुए। जबकि तृतीय श्रेणी में 117116 छात्र और 158286 लड़कियां यानी कुल 27542 परीक्षार्थी सफल हुए।