Home खास खबरें न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चंपारण जिला अंतर्गत एक महत्वकांक्षी अभियान "चंपारण...

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चंपारण जिला अंतर्गत एक महत्वकांक्षी अभियान “चंपारण के प्रहरी पुराने वृक्ष” की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा- पुराने वृक्षों के प्रति समुदायिक दायित्व एवं अपनापन सुनिश्चित किया जाए

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★

पूर्वी चम्पारण जिले में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही गाँव के कई पुराने वृक्ष जिनका वहाँ के इको सिस्टम की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका है, उसके संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाएगा।

गाँव में विद्यमान कई पुराने वृक्ष जैसे पीपल, पाकड़, आम, बरगद, नीम, ईमली आदि जो कई पीढ़ियों के साक्षी है, वैसे वृक्ष के संवर्द्धन एवं संरक्षण के लिए ग्रामसभा करके कार्य योजना बनायी जाएगी।

ये वृक्ष न सिर्फ पारिस्थितिक तंत्र (Ecological System) के संतुलन में सहायक है, बल्कि बाढ़, सुखाड़, वज्रपात, भूमि क्षरण जैसी प्राकृतिक विपत्तियों से भी बचाव करते है। आम जन-जीवन मानव, पशु एवं पक्षियों से इन प्राचीन वृक्षों का गहरा नाता है। हाल के वर्षों में ऐसे कई वृक्षों के गिरने एवं सूखने की घटनाएँ हुई हैं, जिससे संबंधित गाँव के पारिस्थितिक तंत्र का गहरा नुकसान हुआ है।

इस उद्देश्य से जिलान्तर्गत एक महत्वकांक्षी अभियान – SAVE THE GUARDIANS OF CHAMPARAN-“चम्पारण के प्रहरी पुराने वृक्ष” की शुरूआत की जा रही है, जिसमें पुराने वृक्षों के प्रति सामुदायिक दायित्व (Community Responsibility ) एवं अपनापन (Affinity) सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके लिए निम्न प्रक्रियाएँ (Actions) एवं चरणों ( Steps ) में समयबद्ध कार्य किया जाएगा :

सभी प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने अधीनस्थ तंत्र यथा पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक विकास मित्र इत्यादि के माध्यम से प्रति पंचायत पाँच ऐसे प्राचीन वृक्ष, जिनका आम जन जीवन से अन्योन्याश्रय संबंध रहा है, का सर्वे कराते हुए उसके संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु आवश्यक प्रयास किया जाएगा।

जिसमें वृक्ष की उम्र, वृक्ष के तने का व्यास, वृक्ष से जुड़ी हुई कहानी ( Story) जिससे वृक्षों के महत्व का पता चलता हो तथा संबंधित वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्द्धन की एक योजना बनाएँगे जिसे जनसभा के माध्यम से पारित किया जाएगा।

उक्त योजना “चम्पारण के प्रहरी पुराने वृक्ष” के नाम से जानी जाएगी। इसमें मुख्यतः निम्न कार्य किये जाएँगे :

★ वृक्ष के तने में मिट्टी भराई, वृक्ष के तने के पास पानी की आपूर्ति हेतु पानी की व्यवस्था यथा-Water Tap एवं चापाकल,वृक्ष के तने के आस-पास Pest Control का छिड़काव (किसान सलाहकार की सहभागिता से), उक्त वृक्ष के पास एक Uni Standard Sign Board लगाया जाएगा, जिसमें योजना का नाम वृक्ष का स्थानीय, वैज्ञानिक, संस्कृत नाम, उम्र, उपयोग, पेड़ के संदर्भ में स्थानीय महत्व कहानी (Short Story) एवं संरक्षक मंडल के सदस्यों का नाम अंकित रहेगा।

★ उक्त योजना में चयनित प्रत्येक वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु एक संरक्षण मंडल बनाया जाएगा, जिसके द्वारा उस वृक्ष के प्रति सामुदायिक दायित्व को सुनिश्चित किया जाएगा। इस संरक्षण मंडल में पाँच व्यक्ति होंगे, जिसमें वर्तमान मुखिया, पूर्व मुखिया संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य, गाँव के वयोवृद्ध व्यक्ति यथा स्वतंत्रता सेनानी, सेवानिवृत शिक्षक सेवानिवृत सैनिक/ सरकारी कर्मी को शामिल किया जा सकता है।

यह संरक्षक मंडल निम्न कार्य करेंगे :

(क) संबंधित वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबंधित योजना की स्वीकृति।

(ख) संबंधित वृक्ष को बचाने हेतु शपथ लिया जाएगा।

(ग) संबंधित वृक्ष का समय-समय पर रख-रखाव।

(घ) संबंधित वृक्ष पर आने वाली विपत्तियों से सुरक्षा एवं इसके संबंध में सूचना का प्रेषण।

इस अभियान के लिए एक मोबाईल ऐप का निर्माण होगा। जिसमें वृक्ष से संबंधित High Definition Geotagged photograph, Species Description Age, Oath एवं Story को अपलोड करने की व्यवस्था हो। कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा वृक्ष से संबंधित दो Quality Photograph अपलोड करेंगे।

जिला स्तर पर निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे एवं उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे।

इस अभियान में वन प्रमण्डल पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की भी सहभागिता रहेगी एवं वे अपने स्तर से आवश्यक सूचनाएँ एवं सहयोग उपलब्ध करायेंगे। उक्त सभी पदाधिकारी एक Story Booklet का भी निर्माण करेंगे, जिसमें कम से कम 50 ऐसे संरक्षित एवं संबंधित वृक्षों का विवरण हो। सभी संबंधित उक्त आदेश का अनुपालन दस दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

5997361
Users Today : 3
Users Yesterday : 16
Users Last 7 days : 79
Users Last 30 days : 316
Users This Month : 282
Users This Year : 16724
Total Users : 5997361
Views Today : 30
Views Yesterday : 108
Views Last 7 days : 718
Views Last 30 days : 2635
Views This Month : 2428
Views This Year : 69308
Total views : 6620815
Who's Online : 0
Your IP Address : 3.237.31.191
Server Time : 2023-09-28
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी में बीजेपी की गुटबाजी खुलकर आई सामने, अखिलेश सिंह निकालेंगे रथयात्रा

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रिंकू गिरी : संवाददाता : मोतिहारी में बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. भाजपा नेता अखिलेश सिंह ने रथयात्रा...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : फ़िल्म ‘चम्पारण सत्याग्रह’ के बाद पटना, मोतिहारी शहर और नगदाहाँ में अगली फ़िल्म ‘बियाह होखे त अईसन’ की होगी...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/बिहार आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★भारत के फ़िल्मी इतिहास में पहली बार बड़े एवं भव्य कैनवास...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लगभग 90 मिनट तक देशवासियों को किया संबोधित, मणिपुर हिंसा, विपक्ष...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : नई दिल्ली से लाईव ई. युवराज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी...

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : दलगत राजनीति से मुक्त होकर समाज सेवा एवं साहित्य का सृजन करना ही भारतीय दलित साहित्य अकादमी का मुख्य...

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : भारतीय दलित साहित्य अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त निबंधित संस्था...

Recent Comments