Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 42533 हजार के पार, 1373 लोगों की मौत, 11706 लोग ठीक होकर वापस लौटे

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :

कोरोनावायरस खतरे के मद्देनजर लागू लॉकडाउन 3.0 का दूसरा दिन है. इस बार लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई तक रहेगी. हालांकि इस बार लॉकडाउन कै दौरान अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ छूटें जरूर दी गयी है. लॉकडाउन के 41वें दिन तक भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 46433 पर पहुंच गयी है. इधर इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने बताया है कि भारत में अब तक तकरीबन 12 लाख मरीजों की कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस से अब तक 1568 लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से अब तक दुनिया में 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

टूटा मौत का रिकॉर्ड

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 4633 पर पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में 3900 नये मरीज मिले हैं. वहीं मरने वालों की बात करें तो देश में अब तक 1568 लोगों की मोती हो चुकी है. 24 घंटे में 195 लोगों ने दम तोड़ा है. यह रिकार्ड अब तक का सबसे हाई-लेवल की है.

बिहार के एक भी जिले ग्रीन जोन में नहीं

बिहार में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ528 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 11 नये मरीज मिले हैं. राज्य में सभी जिलों को रेड और ऑरेंज जोन में बांट दिया गया है. राज्य में एक भी ग्रीन जोन नहीं है.

दिल्ली में मरीजों की संख्या 4900 के करीब

दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 4900 के पास पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 349 नया केस मिला है. वहीं दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

दिल्ली में शराब की कीमत 70 प्रतिशत बढ़ी

दिल्ली सरकार ने आज है शराब की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है. दिल्ली में आज से शराब की कीमतों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली सरकार ने बताया कि यह बढ़ोतरी कोरोनावायरस अतिरिक्त शुल्क के रूप में की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top