
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी के उप विकास आयुक्त- सह – प्रभारी जिलाधिकारी ने जीविका द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए लोगों में जागरूकता हेतु कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ 25 मार्च 21 तक विभिन्न प्रखंडों में चलेगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर एवं योग्यता के अनुरूप रोजगार एवं प्रशिक्षण दिलाना है। यह रथ फिल्म एवं ऑडियो से सुसज्जित है तथा फिल्म एवं ऑडियो संदेश के माध्यम से इस योजना का प्रचार- प्रसार किया जाएगा।
यह कार्यक्रम जीविका स्किल पूर्वी चंपारण के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जीविका DPM एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।