न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी के गांधी चौक पर बैठे बूचडखाना बन्द कराने के लिए अनिश्चित कालिन आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता और चम्पारन स्वच्छता अभियान के अधयक्ष नासिर खान हुसेन को सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करवा दिया।
नासिर खान हुसेन ने बताया कि पहले थाना के साथ एएसडीओ दलबल के साथ आकर दबाव बनवाकर अनशन तोडवाना चाहते थे और कार्रवाई के बदले अनशनकारी पर ही बरसने लगे। लेकिन बाद मे कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् और एसडीओ सदर के आने के बाद मामला शान्त हुआ और एसडीओ साहब ने एफआईआर करने और बूचडखाना बन्द कराने के लिए आश्वासन दिया और जूस पिलाकर आमरण अनशन तुडवाया।
मौके पर अनशन का समर्थन कर रहे विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र समपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि आज तक केवल अशवासन ही मिला है और अवैध बूचडखाना चल रहा है लेकिन कया कारण है कि बूचडखाना बन्द नही हो पा रहा है इनहोने कहा कि यदि बन्द नही हुआ तो विहिप बजरंगदल भी नासिर खान हुसेन के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठेगा। तब कार्यपालक पदाधिकारी और एसडीओ सदर ने अशवासन दिया और कहा कि निश्चित बन्द होगा और विधि संवत कारवाई होगी। उन्होंने बताया कि वर्षो से अवैध बूचडखाना चल रहा है और प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि बन्द नही हुआ तो अब करो या मरो का आन्दोलन चलेगा। विदित हो कि नगर थाना प्रभारी गौरी कुमारी ने हमलावरो पर अविलंब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन भी दिया। मौके पर विहिप के राजन तिवारी, हरिश्चंद उपाधयाय दीप नारायण पाण्डेय, सुबोध कुमार देवेन्द्र सिंह अधिवकता इत्यादि मौजूद थे।
