न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। फिलहाल यह बैठक चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक समेत सभी राज्यों के मुख्य़मंत्री इस बैठक मेंQआ भाग ले रहे हैं, वहीं सूत्रों के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इसमें शामिल नहीं हुए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने इस बैठक से दूरी बनायी है. इसका कारण नहीं बताया गया है. पीएम की सभी राज्यों के सीएम के साथ ये चौथी बैठक है.इस बार पीएम मोदी की देश के मुख्यमंत्री के साथ ऐसे समय में बैठक हो रही है, जब पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा केंद्र सरकार और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ रिश्ते तल्ख भरे देखने को मिले हैं.कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. यह संवाद इन संकेतों के बीच होगा कि यह लागू लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने केंद्रित हो सकता है. सरकार के सूत्रों ने संकेत दिया कि महामारी से निपटने के तरीके पर चर्चा करने के अलावा, चर्चा लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर भी ध्यान केंद्रित हो सकती है जो तीन मई तक लागू है.केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को क्रमिक छूट दे रही हैं. हालांकि कुछ राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखने के इच्छुक हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में रहें. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन में कहा कि देश एक युद्ध में है. उन्होंने इस पर जोर दिया कि लोगों को सावधान रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है. मोदी द्वारा सावधानी बरतने पर जोर ऐसे समय दिया गया है जब केंद्र सरकार और राज्य आर्थिक गतिविधियों को फिर से बहाल करने के लिए लॉकडाउन मानदंडों में छूट दे रहे हैं.लॉकडाउन के भविष्य पर होगा फैसला
इससे पहले 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. तब 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने वाला था. इस बैठक में भी ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने फिर 14 अप्रैल को घोषणा की थी कि लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है. अब इसी बैठक में तय होना है कि लॉकडाउन 3 का ऐलान किया जाएगा या नहीं.24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा से पहले 20 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी. दूसरी बार 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी. इस अहम बैठक में राज्यों ने केंद्र से पीपीई किट, मास्क और हेल्थ इक्विपमेंट्स की मांग की थी. इस बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि अचानक ही लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा.