
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कड़ाके की ठंड में देर रात को अचानक शहर के सड़को पर सैकड़ो कंबल लेकर निकल पड़े ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ठंड से कपकपाती बदन को कंबल ओढ़ाने के लिए।
ज्ञात हो कि राकेश पांडेय ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीन दिन पहले ही घोषणा की थी कि 23 दिसम्बर से जिले के सभी प्रखंडों में जरूरतमंदों को ब्रावो फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों द्वारा कंबल वितरित किया जाएगा जिसकी शुरुआत उन्होंने स्वयं बुधवार की रात को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित कर किये।
बुधवार के देर रात को शहर के छतौनी बस स्टैंड, छतौनी चौक, आर्य समाज चौक, मधुबन छावनी चौक, गांधी चौक, ज्ञान बाबू चौक, स्टेशन चौक होते हुए सदर अस्पताल स्थित रैन बसेरा में जरूरत मंदो को स्वयं कंबल ओढ़ाये। शहर के विभिन चौक चौराहों पर रिक्शा चालकों, अलाव ताप रहे व ठंड से ठिठुर रहे लोगो को जब श्री पांडेय ने कंबल उढ़ाये तो उनके चेहरे पर खुशी एवम श्री पांडेय के प्रति आभार स्पष्ट नजर आ रहा था।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम आगामी 15 जनवरी तक लगातार जिले के सभी प्रखंडों में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों के द्वारा चलता रहेगा। श्री पांडेय ने आगे कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को इस प्रकार की मदद समय समय पर करते रहना चाहिए ताकि हम सभी सक्षम मिलकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान ला सके और ब्रावो फाउंडेशन चम्पारण में इस प्रकार का कार्य लगातार करता रहा है व करता रहेगा।
कंबल वितरण के दौरान श्री पांडेय के साथ शैलेन्द्र मिश्र बाबा, मनोज पासवान,राजेश रंजन,विनय,पिंटू सिंह, रवीकेश मिश्रा, विनय कुमार, सनी बाजपेयी, हिमांशु कुमार, नितेश सिंह,आर एस राहुल, धीरज सराफ, अनूप कुमार, आयुष रंजन, मिंकू कुमार, अरविंद मिश्रा, बिक्की गिरी, अमित सिंह इत्यादि मौजूद थे।