
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर जनता दरबार शुरू करेंगे. इसके माध्यम से वह जनता से विकास कार्यों की फीडबैक लेंगे.
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने 2005 में जनता दरबार की शुरुआत की थी, जो कि खूब चर्चा में रहा था. यह महीने के हर सोमवार को पटना में आयोजित किया जाता था और इसमें बिहार के सभी जिलों के लोग पहुंचते थे.
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री और सचिव दोनों रहते थे. इस जनता दरबार के सहारे नीतीश कुमार को पूरे राज्य के विकास के बारे में जानकारी मिलती रहती थी, लेकिन इस 2016 में बंद कर दिया गया. हालांकि फिर से जनता दरबार शुरू करने की खबर ने लोगों में दिलचस्पी पैदा कर दी है. वहीं, नीतीश कुमार भी अपनी इस कवायद से राज्य के सभी जिलों के लोगों से संवाद कर सकेंगे.