न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
ईसीआरकेयु के बैनर तले आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर मोतीहारी में यूनियन दफ्तर के सामने बोनस दिवस मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री दिलीप कुमार ने रेल कर्मचारियों को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से कर्मचारियों को आगाह किया तथा सरकार की हिडेन एजेण्डा के बारे में बताकर रेल कर्मियों को 22 अक्टूबर को प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी में दिलोजान से जुटने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार 21 अक्टूबर तक बोनस की घोषणा नहीं करती है तो हमलोग रेल का चक्का जाम करने को मजबूर होगें और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
उन्होंने कहा कि नाईट डियुटी एलाउएंस पर रोक के निर्णय को वापस लेना होगा और सभी भत्ता को यथास्थिति बरकरार रखना होगा नहीं तो यूनियन सीधी लड़ाई के लिए तैयार है. फ्रीज डीए भी वापस होगा केवल हमलोगों को एकजुटता बनाकर रखनी है. सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सरकार के हिटलरशाही रवैये की भर्त्सना की तथा सीधी लड़ाई में साथ देने का वचन दिया.
