न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एमएस कॉलेज में अवस्थित 4 विधानसभा हरसिद्धि, मधुबन, रक्सौल, गोविंदगंज के स्ट्रांग रूम मतगणना केंद्र साथ ही परीक्षा भवन में अवस्थित तीन विधानसभा सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि जिला स्कूल में ढाका और चिरैया का स्ट्रांग रूम होगा वही उसकी मतगणना होगी। वही एलएनडी कॉलेज में कल्याणपुर, केसरिया, पिपरा विधानसभा का स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र होगा इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया।
उक्त निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग सहायक अभियंता और कनीय अभियंता समेत प्रशासनिक अधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी मौजूद थे।