न्यूज़ टुडे टीम एक्सक्लूसिव : मोतिहारी/ बिहार :
बड़ी खबर मोतिहारी से है, जहाँ लॉकडाउन काअनुपालन और सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने गई पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों और ब्लॉक हेल्थ मैनेजर को चोटें आईं है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला मोतिहारी के हरसिद्धि थाना के जगपाकड़ गांव की है. इस बाबत एसडीओ धरेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जगपकड़ गांव के महादलित टोले में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी और हरसिद्धि बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां लोगों को जागरुक करने पहुंची. इसी दौरान वहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बताया जा रहा था और खुले दुकान को बंद भी कराया जा रहा था. तभी ग्रामीण भड़क गए और लॉकडाउन का अनुपालन करने से मना कर दिया और पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को घेरने लगे. तभी जानकारी मिलते ही एसडीओ पुलिस बल के साथ स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस की टीम को रेस्क्यू करने पहुंचे. तभी भड़के लोगों ने प्रशासन पर पथराव करने लगे. इस हमले में एसडीओ के बॉडिगार्ड समेत दो पुलिस वाले घायल हो गए. वहीं एक ब्लॉक हेल्थ मैनेजर को भी चोट लगी है. 5 पुलिस वाले को हल्की चोटें लगी है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव किया जिसमें कई गाड़ियों का शीशा टूट गया है.