Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को तीन मई तक रद करने के बाद यात्रियों को इस अवधि के इ-टिकट कैंसल करने की जरूरत नहीं, ऑटोमैटिकली फुल रिफंड मिल जाएगा

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :

भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को तीन मई तक रद करने के बाद यात्रियों को इस अवधि के इ-टिकट कैंसल करने की जरूरत नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआइ के एक ट्वीट के मुताबिक आईआरसीटीसी ने यात्रियों से कहा है कि लोगों को ऑटोमैटिकली फुल रिफंड मिल जाएगा।इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने स्पष्ट किया कि इ-टिकट खुद से कैंसल हो जाएगा और यात्रियों को ओरिजिनल मोड ऑफ पेमेंट में पूरा रिफंड मिल जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन को तीन मई, 2020 तक जारी रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा देश में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना जरूरी है।देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को रद करने का एलान किया। इसके बाद आईआरसीटीसी की ओर से टिकट कैंसलेशन और रिफंड को लेकर यह जानकारी दी गई है।इससे पहले भारतीय रेलवे ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित सभी यात्री ट्रेनों की सेवाएं तीन मई की रात्रि 12 बजे तक निलंबित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top