न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी-पटना/ बिहार :
मोतिहारी में कोविड 19 पॉजिटिव होकर निगेटिव हुए नगर थाने के दारोगा नितिन कुमार ने शहर के एक चिकित्सक को पटना एम्स में प्लाज्मा डोनेट किया है। कोरोना महामारी के दौर में कोरोना योद्धा खुद को संक्रमण से बचा ही रहे हैं साथ ही वह अन्य लोगों को भी इससे बचाने का प्रयास करे तो यह बहुत अच्छी बात है।
लॉकडाउन में ड्यूटी करते करते मोतिहारी नगर थाना के दारोगा नितिन कुमार खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और फिर ठीक हुए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहने के साथ ही सामाजिक स्तर पर मानवता के लिये एक मिशाल पेश की। शहर के एक चिकित्सक की जान बचाने के लिए सोमवार को उन्होंने पटना एम्स में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। शहर के एक चिकित्सक का कोरोनावायरस होने के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिस के इलाज के लिए उनसे प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह किया गया था। मोतिहारी के कई चिकित्सकों ने उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने को कहा था।
दरोगा नितिन कुमार ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने के बाद उन्हें आत्म संतुष्टि मिली है। उन्हे पूरी उम्मीद है कि उनके प्लाज्मा से एक चिकित्सक की जान बचेगी। आगे भी अगर उन्हें किसी की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करना पड़ेगा तो वह उसे पीछे नहीं हटेंगे।