न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयोग आज मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के अधीन बरदाहा पंचायत के सरैया गाँव, बरदाहा हनुमानगढ़ कॉलोनी, आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा विगत एक वर्ष में जो जनकल्याणकारी और विकास कार्य हुए हैं के सम्बंध में बताया।
श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याणकारी योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ का राहत पैकेज की घोषणा,80 करोड़ गरीबों को पांच किलो अनाज, प्रति परिवार एक किलो मुक्त दाल ,जनधन खाता में 20 लाख करोड़ , तीन माह तक पांच सौ की राशि भेजना के तहत मजदूरों के 13.62 करोड़ परिवारों को रोजगार से जोड़ने, 30 हजार करोड़ से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों, गरीब विधवाओं और गरीब दिव्यांगों को एक हजार की अनुग्रह राशि देना, पीएम किसान योजना के तहत 8.7 करोड़ किसानों को अप्रैल तक दो हजार की राशि भेजने के साथ श्रमिक को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण सेक्टरों के लिए कृषि और संरचनाओं को मजबूत करेने की क्षमता निर्माण आदि कई सेक्टरों में जो काम किया है वह ऐतिहासिक है।
मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरबहादुर प्रसाद, माननीय मुखिया राम बाबू सहनी,मंडल प्रभारी मदन मोहन सिंह, महेश साहनी, पांचू सहनी, हरे कृष्ण दास, सहित कई लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।