न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मुज़फ़्फ़रपुर/ बिहार :
हिंदी फिल्मों के खलनायक सोनू सूद जिस तरह इस वैश्विक महामारी में लोगो का मदद कर रहे हैं वैसे ही भोजपुरी फिल्मों के खलनायक सोनू पाण्डेय अपने जिले मुज़फ़्फ़रपुर में लोगो को मदद करते दिख रहे हैं। कभी रेलवे स्टेशन तो कभी रोड पर लोगो को खाना-पानी बाटते नज़र आ रहे हैं । देखा जाय तो दोनों सोनू परदे पर तो खलनायक की भूमिका में नजऱ आते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन मे वे हीरो हैं।
भोजपुरी स्टार सोनू पाण्डेय का कहना हैं, हम कलाकार बाद में है, उससे पहले एक इंसान हैं। जिस नाते मेरा कर्तव्य बनता हैं कि दूसरों की मदद करें। इस महामारी के पहले भी जब पटना पानी मे डूबा हूआ था तब वहाँ भी सोनू पाण्डेय बाढ़ राहत बाटते नज़र आए थे। देखा जाय तो सोनू को कही भी समाज सेवा का मौका मिलता हैं तो बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देते हैं। सोनू पाण्डेय बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के छाता चौक के निवासी है लेकिन विगद कुछ वर्षों से मुम्बई में रह रहे हैं ।
सोनू पाण्डेय ने सोनू सूद को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा सोनू भाई बिहार आपका ऋणी हो गया।