न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
बिहार समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या काफी चिंता का विषय है. पूरे देश की बात करे तो संक्रमितों की संख्या सवा लाख को पार कर चुका है. जबकि बिहार में आंकड़ा 2263 हो चुका है. बिहार समेत पूरे देश में बढ़ती संख्या से लॉकडाउन में दी जा रही ढील पर सवाल उठने लगे है. पूरे देश में अबतक कोरोना वायरस से कुल 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सात राज्यों को सचेत किया है. डब्लूएचओ ने इन राज्यों को और अधिक सावधानी बरतने की सलाह देते हुए लॉकडाउन में छूट नहीं देने की अपील की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत के सात राज्यों को किया अलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत के जिन सात राज्यों को अलर्ट किया है, उसमें बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, चंडीगढ़, और तमिलनाडु का नाम शामिल है. इन राज्यों में पिछले दो सप्ताह के कोरोना के बढ़ते रिकॉर्ड का आकलन किया गया. जिसके आधार पर डब्लूएचओ ने माना की इन राज्यों में लॉकडाउन का प्रतिबंध जारी रखने की जरूरत है.