न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिला के ढ़ाका निवासी एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद यहां कोरोना मरीजों को कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई. सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने इसकी पुष्टि की.
मुंबई से लौटा था युवक
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक 12 मई को मुंबई से पटना आया था. पटना के पीएमसीएच में उसका सैंपल लेकर उसे वहीं भर्ती कर लिया गया. जिसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है.
कुल 13 एक्टिव केस
बता दें कि फेनहारा निवासी कोरोना मरीज की लगातार तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह फिलहाल 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहेगा. वहीं, कोरोना संक्रमित एक कैंसर पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिले में फिलहाल कोरोना के कुल 13 एक्टिव केस हैं.
जिले में अब तक कुल 1,93,0043 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. जबकि 1,123 लोगों का सैंपल लिया गया. जिसमें से 972 लोगों का जांच रिपोर्ट आई है. बाकी रिपोर्ट का इंतजार है.