न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/बिहार
बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने एवं फिल्म बनाने वालों को सही तरीके से सब्सिडी देने के लिए ‘बिहार फिल्म प्रोत्साहन निति’ का बिहार के सभी निर्माता, निर्देशक, कलाकारों एवं तकनीशियनों ने स्वागत किया है।
फ़िल्म अभिनेता- निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने कहा कि ‘बिहार फिल्म प्रोत्साहन निति’ से फ़िल्म निर्माण व्यवसाय को नई गति एवं दिशा मिलने के साथ स्थानीय कलाकारों को प्राथिमिकता और बढ़ावा मिलेगी. इस हेतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं.
डा. अस्थाना ने कहा कि बिहार में फिल्म निर्माताओं के लिए प्रक्रिया बहुत सरल हो और बेहतर सुविधा मिले ताकि फिल्म निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो तो यहाँ फिल्म बनने पर प्रयटकों को बढ़ावा मिलेगा. लोक कलाकारों को मौका मिलेगा, साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा. यही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की फिल्म निर्माण के प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाये गए है. राजगीर में फिल्म सिटी बन रही है .फिल्म साइट के लिए पहाड़ों और प्राकृतिक स्थल विकसित किये गए है. उन्होंने कला संस्कृति और युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी का भी बिहार फिल्म प्रोत्साहन निति लाने के लिए आभार प्रकट किया है.
बिहार में फिल्म निर्माण के लिए शुरू किये गए इस नियम पर भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के बिहारी निर्देशक ब्रजभूषण, निर्माता निशान्त, निर्माता- निर्देशक धनंजय रघुराज, निर्माता विजय यादव, मुकेश कुमार पंडित, अभिनेता- निर्माता आशुतोष खरे, निर्देशक डी. के.आजाद, अभिनेता सोनू पाण्डेय, संजू सोलंकी, धामा वर्मा, पिंकू श्रीवास्तव, सचिन पाण्डेय, रविश मिश्राने काफी ख़ुशी जतायी और बिहार के मुख्यमंत्री का शुक्रियादा किया. साथ ही यह भी कहा की यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन देर आये दुरुस्त आये. बिहार के सभी संस्कृतिकर्मी इस नियम का ख़ुशी मन से स्वागत करते है.