
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फिर से एक और सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। अब ये लॉकडाउन 31 मई की सुबह 5 बजे खुलेगा। इससे पहले लॉकडाउन की घोषणा 24 मई तक के लिए की गई थी। इस तरह से ये लॉकडाउन कल यानि सोमवार 24 मई को खुल रहा था, अब इसे एक और सप्ताह बढ़ाकर 31 मई सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है।
सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है लाकडाउन।रविवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लाकडाउन अभी एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा रहा है। यह 31 मई तक सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। क्योंकि कोरोना के मामले कम हुए हैं। मगर खतरा अभी टला नहीं है।