
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : आइजोल/ मिज़ोरम :
इस फ़ोटो को ध्यान से देखिए. मैं आपसे पूछूँगा की ये आदमी कौन है, तो आप कहेंगे कि वार्ड बॉय होगा या सफाई कर्मचारी होगा कोई. पर जब मैं आपको बताऊंगा की ये व्यक्ति मिज़ोरम राज्य के मुख्यमंत्री हैं और ये एक अस्पताल के उसी वार्ड में पोछा लगा रहे हैं जिस वार्ड में ये कोरोना से रिकवर हो रहे हैं, तो आपको शायद एक सुखद आश्चर्य की अनुभूति हो.
अस्पताल में अपने वार्ड की साफ सफाई करना इनकी दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा है.एक राष्ट्र के तौर पर, इंसानियत के तौर पर हमें इनसे बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है.