
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी- बिहार/ नई दिल्ली :
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक सुकान्त सोम नागार्जुन, विधि संवाददाता व वरिष्ठ अधिवक्ता निर्भय सिंह, पत्रकार संदीप कुमार व देश के जाने-माने ख्यातिनाम टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना के निधन पर “युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट व न्यूज़ टुडे मीडिया ग्रुप” ने अपनी गहरी शोक सम्वेदना व्यक्त की है।
न्यूज़ टुडे के एडिटर इन चीफ डा. राजेश अस्थाना, मुख्य प्रबंधक ई. युवराज, स्थानीय संपादक आशीष राज, उपसंपादक नीरज शर्मा, संवाददाता रिंकू गिरी, सम्राट आदि ने कोविड 19 के संक्रमण से असमय मौत के शिकार हुए इन सभी पत्रकारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कतई सम्भव नहीं है।
न्यूज़ टुडे परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सभी दिवंगत आत्माओं को शांति व उनके परिजनों, शुभचिंतकों को इस सदमें को सहने की शक्ति प्रदान करें।