
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन. जी हां, यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में लिए गए अन्य फैसले की बात करे तो अब बिहार में पाबंदियों को सख्ती से लागू कराया जाएगा. इसको लेकर सभी डीएम और एसपी को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. इसके साथ ही शादी समारोह में 50 लोग शामिल होंगे और श्राद्धकर्म में अब 25 लोग ही शामिल होंगे. शादी समारोह और श्राद्धकर्म में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सिमित कर दिया गया है.
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में नाइट कर्फ्यू की जगह इवनिंग कर्फ्यू लगाने पर सहमति बनी. अब पूरे प्रदेश में रात 9 बजे के बजाए शाम 4 बजे से ही कर्फ्यू लगेगी. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान या प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. सड़कों पर तफरी करने वालों लोगों को सख्ती से निपटने के लिए सरकार ने आदेश दे दिया है.