
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिले मे कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार हर संभव कदम उठा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगातार मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
जिले में अभी कुल विभिन्न डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 776 बेड्स है जिसमें 109 पेशेंट एडमिट है। अभी जिले में बेड की उपलब्धता की कमी नही है। डी एच मोतिहारी, डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर में 335 बेड, एसडीएच अरेराज डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50, एसडीएच चकिया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50, एस डी एच पकड़ीदयाल डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50, रेफरल अस्पताल ढाका डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50, डंकन रक्सौल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर 10, रहमानिया मोतिहारी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 16, शरन नर्सिंग होम डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 15, एसआरपी रक्सौल डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर 33 पीएचसी कोविड केयर सेंटर में 167 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
साथ ही साथ ही सदर अस्पताल में 4, डंकन रक्सौल 5, रहमानिया मोतिहारी में 2, शरन नर्सिंग होम में 2,एसआरपी रक्सौल में 10 कुल 23 वेंडिलटर की सुविधा उपलब्ध है।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सिविल सर्जन से संक्रमित को बेहतर इलाज के लिए लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करें एवं संक्रमितयो को हर संभव सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए सदर अस्पताल में टोल फ्री नंबर 1800 345 6628 संचालित है। होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज हैं जिसे telemedicine के माध्यम से लगातार चिकित्सा सलाह एवं आवश्यक दवाएं दी जा रही है।