न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : डेहरी ऑन सोन/ बिहार :
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 80 हजार पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 2 हजार 87 लोगों की मौत हो गई है. आम और खास लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी के पार्श्व गायक अजय पांडेय की कोरोना से मौत हो गई. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था.
अजय पांडेय ने आज देर शाम कोविड वार्ड में आखिरी सांसे ली. डेहरी के सुभाषनगर के रहने वाले भोजपुरी सिंगर ने कई भोजपुरी एलबम में काम किया था. बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 12 हजार 359 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हजार 960 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 77 लोगों की मौत हो गई है.