![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210421_195431.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को राज्य में 10455 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 51 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में ये दोनों आंकड़े अब तक के सर्वाधिक हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कुल एक लाख छह हजार 156 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 36,943 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 66,905 रैपिड एंटिजन टेस्ट किये गये. इस तरह राज्य में संक्रमण दर बढ़ कर 9.85% हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3577 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. रिकवरी रेट घट कर 82.99% तक आ गयी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर रिकॉर्ड 56354 हो गयी है.
पटना में सबसे अिधक 2186 नये केस
जिलावार रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सबसे अधिक 2186 नये संक्रमित मिल हैं, जबकि गया जिले में 1086, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530 और भागलपुर में 449 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा नालंदा में 375, औरंगाबाद में 350, बेगूसराय में 346, वैशाली में 334, मुंगेर में 317, पूर्णिया में 294, बक्सर व पश्चिमी चंपारण में 232-232, कटिहार व सीवान में 228-228 नये संक्रमित पाये गये.
ऐसे ही जहानाबाद में 180, पूर्वी चंपारण में 229, सहरसा में 163, भोजपुर व समस्तीपुर में 157-157, जमुई में 156, मधेपुरा में 153, नवादा में 150, अरवल में 146, सुपौल में 144, रोहतास में 139, गोपालगंज में 118, मधुबनी में 114, लखीसराय में 103, अररिया में 89, खगड़िया में 88, किशनगंज में 87, दरभंगा में 81, शेखपुरा में 72, सीतामढ़ी में 66, बांका में 65, कैमूर में 52 व शिवहर में 42 नये संक्रमित पाये गये.