न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
पूर्व डीजी सुनील कुमार जेडीयू में शामिल होंगे. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में सुनील कुमार पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बताया जा रहा है कि जेडीयू कार्यालय में साढ़े 12 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें सुनील कुमार जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद ललन सिंह मौजूद रहेंगे.
सुनील कुमार हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के एमडी के पद से रिटायर्ड हुए हैं. कुछ दिन पहले ही बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने सुनील कुमार कार्यकाल की खूब सराहना की थी.