न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए अब एक एप लॉन्च की है। इस एप को संजीवन नाम दिया गया है। इस एप पर लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार और नजदीकी अस्पताल में खाली बेड की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है।
पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी के सरकारी आवास के 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को भी कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। वहीं जदयू विधायक सुनील चौधरी की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुनील चौधरी पटना के बेनीपुर से विधायक हैं।
वहीं पटना के डीएम रवि कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ ही जिला प्रशासन कार्यालय के 17 अन्य कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। डीएम को सर्दी खांसी और हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच करायी। रैपिड एंटीजन किट की जांच में वह निगेटिव मिले लेकिन जब उन्होंने अपनी जांच आरटीपीसीआर मशीन से करायी तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद पटना डीएम रवि कुमार होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फिलहाल उनका काम डीडीसी रिचा पांडेय देख रही हैं।
बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 54508 हो गया है। इनमें से 35473 मरीज ठीक हो चुके हैं और 18722 एक्टिव केस हैं। बिहार में अब तक कोरोना से कुल 312 मरीजों की मौत हुई है। पटना जिले में 442 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9358 हो गई है। पटना के अलावा जिन जिलों में कोरोना के केस बढ़े हैं, उनमें गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, रोहतास और भागलपुर शामिल हैं।