न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कई वर्षों से फरार चल रहा हत्या आरोपी पच्चास हजार रुपए का इनामी बदमाश अवधेश साह को घोड़ासहन के कदमवा गोला चौक से मोतिहारी जिला पुलिस की गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस एक 7.6 बोर की आटोमेटिक पिस्टल सहित आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि हत्या आरोपी 28 सितंबर 2017 को अपने ग्रामीण सुरेन्द्र राय की हत्या कर दी थी। वहीं वर्ष 2019 में प्रखंड कार्यालय के समीप शंभू राय एवं सियाराम राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से वह फरार चल रहा था।
एसपी श्री झा ने बताया कि इस बदमाश पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी, जो योजनबद्ध तरीके काम कर रही थी। और अंततः उसे पकड़ने में सफलता मिली। एसपी श्री झा ने बताया कि उस पर पच्चास हजार का इनाम भी घोषित था और जेल में बंद एक कुख्यात का शागीर्द है। एसपी के अनुसार पुलिस टीम में शामिल घोड़ासहन थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। इन दिनों एसपी के सख्त निर्देश के बाद मोतिहारी पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है और किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस एक्शन से जहां अवांछित तत्वों में दहशत है वहीं आम लोग चैन की सांस ले रहे हैं।