न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं अब बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में कोरोना से 8 और मरीजों की मौत होने की पुष्टी की गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है.
सोमवार को अपने पहले अपडेट में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1076 मरीज में से 19 जुलाई से अब तक 349 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बांकी के 727 मामले 18 जुलाई और उससे पहले के हैं. इस प्रकार से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 1076 नये मरीज के मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27455 हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक बिहार में कोरोना से 187 लोगों की मौत हो चुकी है.