न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने पकड़ीदयाल प्रखंड भ्रमण क्रम में बेलवा घाट में जल स्तर का जायजा लिया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने देवापुर पंचायत मुखिया से पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप आपदा राहत कार्य संचालन हेतु निजी नाव व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
स्थानीय जन प्रतिनिधि ने बताया कि आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में निजी नाव की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित एनडीआरएफ दल, स्थानीय प्रशासन को आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु चौकस रहने का निर्देश दिया है।
बेलवा घाट निरीक्षण पश्चात जिलाधिकारी पताही प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज जिहुली पहुंचे। भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी का जायजा लिया। अंचलाधिकारी पताही को आवश्यतानुसार सामुदायिक रसोई संचालन हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है। एनडीआरएफ दल को भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।