न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं कोरोना महामारी से उत्पन चुनौतियों में केंद्र एवं राज्य सरकार के जनहित के कार्यों की चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के गौरवशाली अतीत को स्मरण करते हुए कहा कि भारत का स्वर्णिम अध्याय लिखने वाला पावन धरा बिहार ही है।
बिहार ने दिया देश को खूबसूरत तोहफा
बिहार ने सर्वप्रथम विदेशी आक्रमण को ध्वस्त कर ब्रम्हदेश से गांधार तक अखंड भारत का समृद्धशाली राज्य स्थापित किया । दुनिया को प्रथम लोकतंत्र भी बिहार ने दिया। इसके साथ ही प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ,जेपी एवं श्री बाबू के योगदान अविस्मरणीय है।जब देश मे आपात काल थोपा गया तब जेपी के नेतृत्व में सम्पूर्णक्रन्ति की उद्घोषणा बिहार ने किया।
बिहार में असीम संभावनाएं
उन्होंने कहा कि अब बिहार में लालटेन युग के जगह एलईडी युग,लूट एंड ऑर्डर युग की जगह लॉ एंड ऑर्डर युग आगया है। बिहार में असीम संभावनाएं हैं और केंद्र की मोदी सरकार ने तय किया है कि बिहार का हर क्षेत्र में विकास होगा और इसके लिए हर प्रकार से लोगों को सहायता दी जा रही है ।
बिहार सरकार अपने राज्य वासियों के हर जरूरत के साथ खड़ी
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को सभी प्रकार से सहयोग कर रही है एवं बिहार सरकार अपने राज्य वासियों के हर जरूरत के साथ खड़ी है सभी को अनाज एवं पैसे पहुँचा रही है।