न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को रियायतों के साथ अगले दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा की, इसके साथ ही तीसरा चरण 17 मई तक लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमित की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के अनुसार जिलों की नई लिस्ट जारी की गयी है, इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है, और किस जिले में किस तरह की सख्ती बरती जाएगी. यह जारी की गयी लिस्ट के हिसाब से बिहार में 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में है.
रेड जोन में शामिल है ये 5 जिले
मुंगेर – 95
पटना – 43
रोहतास – 52
बक्सर – 51
गया – 6
ऑरेंज जोन में शामिल है ये 20 जिले
नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया जिला ऑरेंज जोन में शामिल है.
ग्रीन जोन में शामिल ये है 13 जिले
शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पशिचम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.