न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार राज्य ऑटो चालक संघ पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर ने बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार से सभी ऑटो चालक भाइयों के लिए मदद की गुहार लगाई है।उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पुरे मोतिहारी शहर में लगभग दो हजार टैंपू चालक हैं। जो कि पूर्व से शहर में दैनिक रूप से टेम्पो चलाकर अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं।आज देश में कोरोना महामारी के दौरान पुरे शहर में लाक डाउन के वजह से सभी ऑटो चालक के परिवार की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जिसमें सभी ऑटो चालक भाई का ऑटो चलाने पर प्रतिबंध होने के कारण से अपना परिवार का भरण- पोषण नहीं कर पा रहे हैं। पूरे शहर में ऑटो बंद होने के कारण से रूपये के अभाव में पूरे आटो चालक के परिवार के सदस्य भुखमरी के कगार पर है।इन सारी समस्याओं को देखते हुए बिहार राज्य आज ऑटो चालक संघ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर ने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील करते कहा कि सभी ऑटो चालको को आर्थिक मदद के रूप में पाँच हजार रुपये की मदद करने की अपील किया है।उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति मे बिहार सरकार इन सभी चालकों को आर्थिक मदद करती है। जिससे इसका घर परिवार के सभी सदस्य को दो वक्त की रोटी मिल सकेंगे।